दोस्तो Cargo Movie 2017 काफी लोकप्रिय हुई है। हमने इस आर्टिकल में Cargo Movie 2017 की हिंदी में व्याख्या की है। हम आपके लिए इसे मूवीज की व्याख्या लाते रहते है आप हमारी वेबसाइट को जरूर सब्सक्राइब करें।
Cargo Movie Explained Hindi Part 2
लेकिन Andy को अपनी वाइफ से बहुत प्यार था। वो उसे कार में बिठा देता है और डोर हेंडले को तोड़ देता है जिससे वो बहार ना जा सकें। कुछ दूर जाने के बाद उनकी कार के आगे एक ज़ोम्बी आ जाता है।
Andy उसे देख कर डर जाता है और कार को एक जगह ठोक देता है। जब Andy को होश आता है तो वो देखता है की उसकी वाइफ ज़ोम्बी बन चुकी थी। Andy अपनी बेटी को लेकर कार से बहार जाने लगता है की तभी उसकी वाइफ Andy को काँट लेती है। जिसकी वजह से Andy भी इन्फेक्टेड हो जाता है।
Also Read:- The Texas Chainsaw Massacre Movie (2003) Explained Hindi | Part 1
वह अपनी बेटी को कार से बहार निकाल लेता है और रोने लग जाता है। लेकिन उसे अपनी छोटी बेटी के लिए हिम्मत करनी थी और वो खुद को हौसला देता है और अपनी वाइफ की घड़ी उतारकर खुद पहन लेता है।
ताकि वह 48 घंटे का टाइमर लगा सकें। अब वो अपनी छोटी बेटी को लेकर पैदल चलना शुरू कर देता है। आगे चलकर उसे वही ज़ोम्बी दिखाई देता है जिसको देख कर उसकी कार टकराई थी। Andy उस ज़ोम्बी से अपनी बेटी और खुद को बचाने की कोशिश कर रहा होता है की तभी वहाँ पर एक लड़की आ जाती है। उसका नाम Thoomi होता है।
Also Read:- The Texas Chainsaw Massacre Movie (2003) Explained Hindi | Part 2
वो कहती है की मेरे डेड को कुछ मत करो और उससे दूर रहो। उसके बाद Andy उसी टाउन पर चला जाता है जिसके बारे में उसकी वाइफ ने बताया था। Andy वहाँ के एक स्कूल के अंदर चला जाता है। वहाँ वह एक टीचर से मिलता है। वो टीचर बहुत अच्छी होती है और Andy के जखम पर बेंटेज लगा देती है। वो उससे कहती है की तुम यहाँ पर रात रुक सकते हो।
Andy सोचता है की वो अपनी बेटी को उसके पास रखवा देगा ताकि वह सुरक्षित रह सके। लेकिन उस टीचर को कैंसर था और वो भी ज्यादा दिन तक ज़िंदा नहीं रह सकती थी। इसलिए Andy अपना प्लान केंसल कर देता है। दूसरी तरफ Thoomi की माँ को दिखाया जाता है जो अपने कबीले के लोगों के साथ ज़ोम्बी पर अटैक कर रही होती है।
Also Read:- The Texas Chainsaw Massacre Movie (2003) Explained Hindi | Part 3
ताकि उन ज़ॉम्बीज़ को मार कर उस एरिया को क्लियर किया जा सकें। दूसरी तरफ Andy को दिखाया जाता है जिसकी हालत बहुत खराब हो रही थी उसको खून की उल्टियाँ आ रही थी और वो बेहोश हो रहा था। सुबह जब उसकी आँख खुलती है रो वो देखता है की उसके पास अब सिर्फ 32 घंटे बचे हुए थे।
इसके बाद Andy अपनी बेटी को लेकर वहाँ से निकल जाता है। खुश दूर चलने के बाद उसे एक कार नजर आती है। जैसे ही वह उस कार के पास जाता है तो सामने से एक आदमी उस पर फायर कर देता है। लेकिन वह फायर Andy के पीछे आ रहें एक ज़ोम्बी को मारने के लिए होता है।
Also Read:- Tale of Tales Movie 2015 Explained In Hindi | Part – 1
वो आदमी कहता है की तुम मेरी मदत करो क्योंकि उस आदमी का पाँव एक टैंक के निचे फँसा हुआ था। वो Andy को कार की चाबी देता है और कहता है की इसकी मदत से तुम इस टैंक को हटा दो। फिर Andy उस कार की मदत से उस टैंक को हटा देता है। वो आदमी Andy को अपने घर पर ले आता है।
जहाँ वह अपनी वाइफ के साथ रह रहा था। थोड़ी देर बाद वह आदमी Andy को अपने साथ चलने को कहता है। Andy को दिखा सके की वह क्या काम करता है। ताकि वह खुद को ज़ोम्बी से सेफ कर सकें।
दोस्तों आगे की कहानी Part 3 में मिलेगी
दोस्तो Cargo Movie 2017 काफी लोकप्रिय हुई है। हमने इस आर्टिकल में Cargo Movie 2017 की हिंदी में व्याख्या की है। हम आपके लिए इसे मूवीज की व्याख्या लाते रहते है आप हमारी वेबसाइट को जरूर सब्सक्राइब करें।
4 thoughts on “Cargo Movie 2017 Explained Hindi | Cargo Film Hindi Explained Part 2”